हमेशा से ही साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ही बोर्ड के रिजल्ट्स मेंं बाजी मारते आए हैं लेकिन 2022 के रिजल्ट्स में यह रवायत बदलती दिखी. सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी हुए तो इंटर के नतीजों में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स हयूमैनिटीज के थे. शहर के टॉप स्कूलों के इन स्टूडेंट्स के नंबर्स देखे तो ऐसा लगता हैं कि उन पर ही सबसे ज्यादा नंबर बरसे. कई स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने भी माना कि हयूमैनिटीज में स्टूडेंट्स को ज्यादा नंबर स्कोर करने के लिए ज्यादा स्कोप मिला. एग्जाम भी एमसीक्यू बेस्ड थे. ऐसे में स्टूडेंट्स को इवैलुवेशन में मदद मिली.

कानपुर (ब्यूरो) सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह बताते हैं कि 2021 में कानपुर में 12वीं में पासिंग परसेंटेज 94 परसेंट के करीब था। जोकि इस बार घट कर 89.84 परसेंट रहा। वहीं 10वीं में जहां 2021 मेंं कानपुर में पासिंग परसेंटेज 92 परसेंट था जोकि इस बार गिर कर 95 परसेंट हो गया। हालांकि इस बार सीबीएसई के रिजल्ट्स में प्रयागराज रीजन का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। देश में बोर्ड के 16 रीजन में प्रयागराज रीजन 16वें नंबर पर रहा। जहां ओवरआल 83 परसेंट के करीब स्टूडेंटस पास हुए है। बलविंदर सिंह ने यह भी माना कि 12वीं में स्टूडेंट्स को इंग्लिश में अपेक्षा के मुताबिक नंबर नहीं मिले।

टॉप 3 हयूमैनिटीज से
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स में ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट्स सबसे आगे रहे। शहर के टॉप 3 स्टूडेंट्स भी हयूमैनिटीज के ही रहे। वहीं साइंस गु्रप में स्टूडेंट्स मैक्सिमम 98 परसेंट के करीब नंबर ही स्कोर कर सके। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स भी 98 परसेंट से कम के ही थे।

Posted By: Inextlive