जूही थाना क्षेत्र के बिनोवा नगर में कारोबारी के तीन मंजिला भवन में सबमर्सिबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटों से बिङ्क्षल्डग में संचालित क्लीनिक का फर्नीचर मकान मालिक के घर की गृहस्थी और ऊपरी मंजिल में किराए पर संचालित क्रेडिट कार्ड ऑफिस का सामान जलकर राख हो गया. दमकल की तीन गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) बिनोवा नगर निवासी दुर्गेश तिवारी डिस्पोजल बर्तन बनाने का कारखाना चलाते हैं। दुर्गेश के मुताबिक मकान का बेसमेंट खाली पड़ा है, जिसमें कबाड़ रखा जाता है। ग्राउंड फ्लोर में डाक्टर दीपा जैन क्लीनिक चलाती हैं। पहली मंजिल पर वह परिवार के साथ रहते हैं जबकि, दूसरी मंजिल पर एसबीआई का दफ्तर है। फ्राइडे सुबह करीब 7.30 बजे बेसमेंट में लगा सबमर्सिबल पंप चलाया था। इस बीच सबमर्सिबल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। तार में आग पकडऩे से लपटें बेसमेंट, क्लीनिक और उनके घर तक पहुंचीं। लपटें देखकर सभी लोग शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे।

कंट्रोल रूम की सूचना पर
सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से क्लीनिक का फर्नीचर, दुर्गेश की गृहस्थी पूरी तरह से जल गई।

Posted By: Inextlive