अगर आप हाउस टैक्स जमा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब आप घर बैठे ही हाउस टैक्स के बकाए की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के नए साफ्टवेयर की खामियों को दूर करा रहा है.

कानपुर(ब्यूरो)। अगर आप हाउस टैक्स जमा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब आप घर बैठे ही हाउस टैक्स के बकाए की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के नए साफ्टवेयर की खामियों को दूर करा रहा है। इसमें आने वाली दिक्कत और खामियों को दूर कर लागू के लिए नगर आयुक्त ने एक कमेटी गठित की है। संभावना है कि इसे एक अ्रपै्रल 2023 से लागू कर दिया जाएगा।

इनकी अगुवाई में बनी कमेटी
हाउस टैक्स को जमा करने के लिए लोगों को अभी नगर निगम के मुख्यालय या जोनल कार्यालय जाना पड़ता है। साफ्टवेयर बन जाने के बाद नगर निगम के रेवेंयू इंस्पेक्टर घर जाकर हैंडहेल्ड मशीन से टैक्स जमा कर सकेंगें। मौके पर ही लोगों को रसीद भी दे सकेंगे। इस नए साफ्टवेयर से पता चल जाएगा कि कितना टैक्स बकाया है? इसके लिए म्यूनिसिपल कमिश्नर ने टैक्स सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार तिवारी व राजेश ङ्क्षसह, कंप्यूटर श्रीकांत पांडेय और सौरभ बोस की अगुवाई में कमेटी बनाई है।

4.48 लाख प्रापर्टी से टैक्स
नगर निगम ने छूटे भवनों या नए बन गए भवनों को टैक्स दायरे में लाने के लिए लखनऊ की कंपनी से सर्वे कराया जा रहा है। अभी तक कंपनी 110 वार्डों में महज 50 वार्डों में ही सर्वे हो पाया है। पूरे वार्डों का सर्वे होने पर करीब डेढ़ लाख भवन कर के दायरे में आने की संभावना है। इससे नगर निगम को लगभग 70 करोड़ रुपये अधिक इनकम होने की संभावना है। बता दें कि शहर में लगभग 4.68 लाख प्रॉपर्टी से टैक्स जमा हो रहा है। जिसमें नगर निगम ने लगभग 230 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।

Posted By: Inextlive