गुरुवार देर शाम मैथा में तेज धमाके के साथ पक्का मकान संदिग्ध परिस्थितियों में धराशाही हो गया. तेज आवाज होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की. मकान ध्वस्त होने से मासूम बच्ची को मामूली चोटें आई है. जिसे शिवली सीएचसी भेज उपचार कराया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा मांडा गांव निवासी ज्ञान सिंह अपने परिवार के साथ खेतों पर धान की रोपाई करने गया था। घर पर सिर्फ ज्ञान सिंह की बेटी स्मृति मौजूद थी। शाम करीब 5 बजे कमरे के अंदर तेज धमाका हुआ और पूरा कमरा ध्वस्त हो गया। कमरा गिरने से अंदर मौजूद बालिका बाल-बाल बच गई। धमाका इतना जोरदार हुआ कि मकान का मलवा काफी दूर तक बिखर गया। ग्रामीणों ने पहले तो गैस सिलेंडर फटने की आशंका व्यक्त की। लेकिन जब ज्ञान सिंह ने मलबे के अंदर देखा तो दोनों गैस सिलेंडर सुरक्षित थे। जिसके बाद मकान गिरने को लेकर ग्रामीणा तरह तरह के कयास लगाने लगे। सीओ रसूलाबाद आशा पाल सिंह ने बताया कि मकान गिरने की वजह तलाशी जा रही है।

Posted By: Inextlive