नौकरी के नाम पर ठगी और भ्रष्टाचार करने वाले किसी मौके को नहीं छोड़ते. ताजा मामला यह है कि कोपरगंज में नगर निगम के चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों का अस्पताल अभी बना भी नहीं है लेकिन वहां नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की वसूली करने वाले सक्रिय हो गए हैं. बकायदा अलग-अलग पदों के लिए घूस का रेट तय कर दिया है और घूस देने के लिए ऑप्शन भी दे रहे हैं. जैसे नौकरी लगने के पहले जो पेमेंट बाकी रह जाएगा उसको नौकरी लगने के बाद सैलरी से काट लेंगे. पूरे मामले में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है. इसके अलावा व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट भी हैं.

कानपुर ( ब्यूरो) बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देेकर रकम वसूलने वाले किस कदर बेवकूफ बना रहे हैं इसका पता इसी बात से चलता है। अभी तक कोई भर्ती शुरू होना तो दूर अस्पताल के लिए पद भी सृजित नहीं हुए हैं। इसका प्रस्ताव अभी शासन के पास है। इस मामले को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पड़ताल की तो कई और तथ्य सामने आए। जिससे पता चलता है कि कुछ विभागीय लोग भी इसमें मिले हैं। जिस महिला से बात हुई । उसकी फोन रिकार्डिंग में बातचीत इस प्रकार है।

फोन रिकार्डिंग में क्या-
कॉलर - नमस्ते मैडम मैंने सीवी आपको सेंड कर दी है। ये हैलट में होगी न भर्ती?
मैडम- नहीं ये भर्ती वो गोविंद नगर में जो है और कोपरगंज में चाचा नेहरू में हो रही है। समझ लो आज कल ही बस लास्ट डेट है। उसके बाद दो गुने तीन गुने में होगा।
कॉलर- मैडम अच्छा ये बताइये पेमेेंट पहले पड़ेगा या ज्वाइनिंग के बाद देना होगा?
मैडम- नहीं शुरुआत में पूरा नहीं पड़ेगा,लेकिन 1.80 लाख शुरुआत में देना पड़ेगा। उसके बाद 70 हजार नौकरी लगने के बाद सैलरी से किश्तों में कट जाएंगे। टोटल 2.50 लाख पड़ेगा।

कॉलर- मैडम मतलब ये 1.80 लाख अमाउंट ज्वाइनिंग लेटर मिलने से पहले पड़ जाएगा या बाद में?
मैडम- नहीं यह 1.80 लाख अमाउंट पहले देना होगा। पैसे के साथ ही ज्वाइनिंग लेटर लखनऊ जाएगा साइन होने के लिए। जो अधिकारी साइन करेगा वो तो पहले ही लेगा। बाकी साइन होने के बाद फुटकर वाले जो लोग हैं। मान लो किसी को हजार लेना है दो हजार लेना है। वह बाद में पेमेंट मैनेज करते रहेंगे।

कॉलर-मैडम देखिए इसकी गारंटी आपकी है इसकी।
मैडम- श्योरिटी के साथ बोल रहे हैं ऐसा थोडे न है। आपको पता होना चाहिए। हम जो काम हाथ में लेते हैं। वो 100 परसेंट करके देते हैं। ऐसा थोडे है।

कॉलर-हां वो तो ठीक है वो जो बाबा से पूछा था न वो कह रहे कि बात कर लेना। वो हैलट में हैं मिलने वाले हैैं, वो कश्यप कह रहे थे कि बात कर लो।

मैडम- आप अपने लिए बोल रहे है?
कॉलर- हां वो छोटा भाई है वह किए हैं। दोस्त की दो बहनें हैं एनएनएम जीएनएम किए हुए हैं।
मैडम- हां तो उसमें भी है। एएनएम,जीएनएम तो हैं। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर की भी है वैकेंसी। सबकी है।
कॉलर- ठीक है मैं आपको जल्दी ही बताता हंू।
मैडम- ओके ठीक है

Posted By: Inextlive