-साइलेंसर बदलवाकर और तेज आवाज वाले हॉर्न लगाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू

KANPUR: वाहनों में मॉडिफिकेशन के जरिए तेज आवाज वाले साइलेंसर और कान फोड़ू हॉर्न लगवाकर फर्राटा भरने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसके लिए जुर्माना और सजा तय कर दी गई है। आदेश के बाद कानपुर ट्रैफिक विभाग ने ब्लेयरिंग हार्न बजाने वालों के खिलाफ अभियान के पहले दिन बुधवार को तीन वाहनों पर लगे हूटर उतारे गए और 13 ब्लेयरिंग हार्न जब्त किए गए।

बुलेट के लिए विशेष अभियान

एसपी ट्रैफिक बीबीटीजीएस मूर्ति ने बताया कि जिले में दो पहिया वाहनों में विशेषकर बुलेट के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। क्योंकि सबसे अधिक साइलेंसर इसी में लोग बदलवाते हैं। जो न केवल

मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-52 (वाहन में अनधिकृत परिवर्तन) का उल्लंघन है, बल्कि धारा 190(2) (निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण) का भी उल्लंघन है। साइलेंसर बदलवाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर अब 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा। वहीं ब्लेयरिंग हार्न पर 2000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

Posted By: Inextlive