सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के स्थापना दिवस पर समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा. राज्यसभा सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि होंगे.


कानपुर (ब्यूरो) कार्यक्रम भौती स्थिति पीएसआईटी कैंपस में होगा। वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि एनएसएस स्थापना दिवस पर श्रेष्ठ सेवा करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार व स्वयंसेवकों को कर्मवीर पुरस्कार दिया जाएगा। एनएसएस समन्वयक प्रो। केएन मिश्रा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले अधिकारियों व स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और स्मारिका का विमोचन भी होगा। प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी निदेशक डॉ। राजेश कुमार द्विवेदी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive