kanpur@inext.co.in kanpur : ओमान में फंसी तीन महिलाओं को वापस भारत भेजने के लिए ओमान के भारतीय दूतावा

-ओमान में फंसी तीन महिलाओं में सिर्फ एक के ही दस्तावेज मिले, दूतावास में पूरी की जा रही औपचारिकता

-एक महिला ने वॉयस मैसेज भेजकर बताया, ओमान आने के बाद सर्वेट एजेंसी ने जमा करा लिए थे दस्तावेज

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : ओमान में फंसी तीन महिलाओं को वापस भारत भेजने के लिए ओमान के भारतीय दूतावास की ओर से औपचारिकता पूरी कराई जा रही हैं, लेकिन अब तक केवल एक महिला का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज मिले हैं। बाकी दो महिलाओं के दस्तावेज नहीं मिले। वायस मैसेज भेजकर महिला ने ये जानकारी दी है। महिला ने आरोप लगाया कि ओमान आने के बाद उनके दस्तावेज सर्वेंट एजेंसी ने ले लिए थे। वहीं दूसरी महिला को फोन करके दूतावास ने समस्या पूछी है।

धोखाधड़ी का अहसास

पुलिस को भेजे गए मैसेज में पीडि़ता ने बताया कि उन्हें ओमान भेजने के पहले रहने और खाने की सुविधा के साथ तमाम ऐशो आराम का झांसा दिया गया था। कम काम और ज्यादा पगार की बात भी कही गई थी। इसी वजह से वे अपना देश छोड़कर विदेश चली गर्ई। ये सोचा था कि कुछ साल पैसा कमाकर वापस आ जाएंगे। घर की आर्थिक हालात सुधर जाएंगे, लेकिन ये नहीं पता था कि उनके साथ इस तरह की वहशियाना हरकतें की जाएंगी।

जनवरी 2021 से शुरू

इसी साल जनवरी और फरवरी में मानव तस्करी के आरोपी अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल ने नौकरी का झांसा देकर उन्नाव व कानपुर की आधा दर्जन महिलाओं को ओमान भेजा था। ओमान पहुंचने के बाद महिलाओं को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। आरोप है कि ओमान में सर्वेंट एजेंसी की संचालिका आयशा ने उन्हें जिन शेखों के यहां भेजा, वहां बंधक बनाकर उत्पीड़न किया गया। शिकायत के बाद अप्रैल में पुलिस ने उन्नाव की एक महिला और मई में पंजाब की दो महिलाओं को मुक्त कराकर भारत बुलाया था।

स्वदेश आने का सपना

अभी तीन महिलाएं ओमान में फंसी हैं, जिनकी सूचना क्राइम ब्रांच ने ओमान के भारतीय दूतावास को दी थी। एक महिला को मुक्त कराकर दूतावास में बुलाया गया। उनके दस्तावेज भी मिल गए हैं और महिला को वापस भारत भेजने की कवायद की जा रही है। उन्नाव के सफीपुर व बेकनगंज की महिलाओं के दस्तावेज अभी नहीं मिले हैं। महिला ने वायस मैसेज भेजकर बताया कि सर्वेंट एजेंसी की संचालिका ने दस्तावेज अपने पास होने की बात से इन्कार किया है। इस पर ओमान के लेबर डिपार्टमेंट से जानकारी मांगी गई है।

Posted By: Inextlive