ऑथराइज्ड रिटेल शॉप से ही होगी होम डिलीवरी
- मंडे को सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहीं थोक दुकानें, सिर्फ रिटेल दुकानदारों को खरीददारी की परमीशन
-सब्जी मंडियों से भी होम डिलीवरी के लिए रवाना किए फल-सब्जी के ठेले, ऑथराइज्ड शॉप्स की करेंगे होम डिलीवरी KANPUR(30 March):लॉकडाउन के चलते सोमवार से पूरी तरह से रिटेल शॉप्स को बंद कर दिया गया है। होम डिलीवरी के अधिकृत रिटेल शॉप्स ही अब घरों में राशन की होम डिलीवरी करेंगी। वहीं लोग अब गाडि़यों से राशन लेने के लिए नहीं निकल सकेंगे। मंडे मॉर्निग को सिर्फसुबह 6 से रात 8 बजे तक थोक शॉप ही खोलने की परमीशन दी गई। इसके अलावा सब्जी मंडियां सुबह 4 से 11 बजे तक ही लगीं। इसके बाद पुलिस ने सब्जी वालों को गली और मोहल्लों में होम डिलीवरी करने के लिए रवाना किया और सब्जी मंडियों को खाली करा दिया। वहीं थोक शॉपकीपर्स ने अपनी दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
9 बजे ही कर दिया रवानाविजय नगर, बंबा रोड, किदवई नगर, आवास विकास समेत अन्य सब्जी मंडियों में पुलिस ने समय से पहले ही सब्जी मंडियों को हटवा दिया और होम डिलीवरी के माध्यम से सब्जी और फल बेचने के लिए ठेले वालों को रवाना किया और 9 बजे से ही पुलिस लगातार अनाउंसमेंट करती रही। वहीं प्रमुख माकेट्स में भी सिर्फथोक मार्केट को ही खोलने दिया गया। जबकि किसी भी मार्केट में एक भी किराना रिटेलर शॉप को खुलने नहीं दिया गया।
--------- थोक शॉप में बेचते रहे फुटकर थोक राशन की दुकानों में भी कई शॉपकीपर्स ऐसे थे जो फुटकर सामान भी बेचते रहे। कंट्रोल रूम में कंप्लेन के बाद शॉपकीपर्स को फटकार लगाकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई। --------- होम डिलीवरी के लिए ऐसे ढूंढे एरिया की दुकान - सबसे पहले आपको http://kmc.up.nic.in/ वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। - मेन विंडो में 'सर्च कानपुर वेंडर्स फॉर होम डिलिवरी' पर क्लिक करना होगा। - नई विंडो में दुकान का प्रकार जैसे की दवा या किराने की शॉप पर क्लिक करना होगा - मोहल्ला या कॉलोनी और थाने का नाम लिखना होगा। - आपके एरिया के राशन दुकान की लिस्ट खुल जाएगी। - आप सुविधानुसार पास वाली राशन दुकान को फोन कर राशन की होम डिलीवरी मंगवा सकते हैं। --------- ऐसे मंगाए राशन व कुक्ड फूड -होम डिलीवरी के लिए 1799 शॉप्स रजिस्टर्ड की गई हैं -बिग बाजार, स्पेंसर, ईजीडे से भी राशन ऑर्डर किया जा सकता है-कुक्ड फूड के लिए जोमैटो और स्विगी को ऑनलाइन ऑर्डर दें
नहीं होगी राशन की कमी डॉ। ब्रह्मादेव राम तिवारी के मुताबिक, लोगों को लॉकडाउन के दौरान अब घरों में ही रहना होगा। होम डिलीवरी की व्यवस्था कर दी गई है। इसमें अब किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स भी होम डिलीवरी के जरिए घरों में पहुंचाई जा रही हैं।