- मार्च मंथ से पेंडिंग आरसी के मामले में एआरटीओ ने उठाया सख्त कदम

KANPUR। आरटीओ में मार्च मंथ से पेंडिंग पड़ी आरसी की समस्या दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद एआरटीओ ने सख्त कदम उठाया है। एआरटीओ ने सभी बाबुओं व अन्य स्टाफ की छुट्टियों को कैंसिल करके आरसी सेक्सन इंचार्ज को मार्च से अभी तक के न्यू व्हीकल, डुप्लीकेट व ट्रांसफर हुए व्हीकल के आरसी को ओनर्स के पते पर डाक के जरिए पहुंचाने का आदेश दिया है। इसके लिए सेक्सन इंचार्ज को एक हफ्ते का समय दिया गया है।

सैकड़ों की समस्या का समाधान

कोरोना में हालात थोड़े सामान्य होने पर अनलॉक के बाद आरटीओ भी खुल चुका है। इन दिनों यहां न्यू व्हीकल की आरसी, डुप्लीकेट व ट्रांसफर हुए व्हीकल की आरसी के लिए व्हीकल ओनर्स चक्कर लगा रहे हैं। इनकी संख्या सैकड़ों में हैं। बड़ी बात तो यह है कि मार्च मंथ से आरसी पेंडिंग पड़ी है। जब कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआत भी नहीं हुई थी।

Posted By: Inextlive