- सीबीएसई के अधिकतर स्कूल बंद रहे, अब पांच अप्रैल से खुलेंगे

- सीबीएसई और सेंट्रल स्कूल में एडमिशन के लिए चल रहा प्रॉसेस

KANPUR: होली सा माहौल अभी सरकारी स्कूलों में दिख रहा है। वहीं प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है। सरकारी स्कूलों में थर्सडे से नौवीं से 12वीं तक क्लासेस शुरू करने के निर्देश शासन से दिए गए थे। स्कूल समय से खुले तो वहां होली सा माहौल रहा। स्टूडेंट्स की संख्या न के बराबर रही और जब स्टूडेंट नहीं पहुंचे तो गुरुजी भी समय से पहले स्कूलों से घर चले गए। हालांकि कुछ आइसीएसई स्कूल खुले तो उनमें स्टूडेंट्स ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई की।

3 से 4 स्टूडेंट ही पहुंचे

राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के प्रिंसिपल संजीव कक्कड़ ने बताया कि तीन-चार छात्र आए थे, जिन्हें थोड़ी देर बाद ही घर भेज दिया गया। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि करीब 100 छात्र आए होंगे, पर पढ़ाई के बजाए सभी को रिजल्ट देकर घर भेज दिया गया। कमोबेश यही स्थिति, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, जीएनके इंटर कॉलेज समेत अन्य स्कूलों में रही। जबकि दूसरी ओर कुछ निजों स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई।

हडर्ड और शीलिंग हाउस बंद रहे

किदवई नगर स्थित डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में समय से सभी क्लासेस संचालित हुईं, जबकि हडर्ड, शी¨लग हाउस समेत कई स्कूल बंद रहे। इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, आजाद नगर समेत अन्य स्कूल भी बंद रहे। प्रिंसिपल ने कहा कि पांच अप्रैल से नौवीं से 12वीं तक की क्लासेस संचालित होंगी।

5 अप्रैल से स्कूल खुलेगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत सैनेटाइजेशन कराया और स्टूडेंट्स का टेम्प्रेचर चेक करने के बाद ही उन्हें एंट्री दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए 20 से 25 स्टूडेंट्स को ही एक क्लास में बैठाकर स्टडी कराई जाएगी।

एसएसएन मिश्रा, प्रिंसिपल सुभाष पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल

Posted By: Inextlive