अपने सपूत के स्वागत में परौंखवासी घंटों पहले से तेज धूप और गर्मी के बीच पंडाल में पहुंच गए थे. लोग पूरे उत्साह के साथ डटे रहे. इसी दौरान इटावा के सांसद राम शंकर कठेरिया ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने की जानकारी दी तो लोग अपने स्थान पर खड़े हो गए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया. राष्ट्रपति के भाई रामस्वरूप भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर कैच द रेन अमृत महोत्सव का मॉडल भेंट किया. एमएसएमई मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया और परौंख गांव के प्रधान संग्राम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.


कानपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान कहा कि यह एतिहासिक मौका है जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक साथ किसी गांव में उपस्थित हुए हैं। भीषण गर्मी में पीएम मोदी ने गांव की एक-एक जगह का अवलोकन किया है, ये प्रेरणा देने वाला है। यूपी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपए के विकास का कार्यक्रम करने के बाद पीएम मोदी सीधे कानपुर के परौंख गांव पहुंचे हैं। सीएम ने कहा कि यूपी बीमारू राज्य से ऊपर उठ रहा है।

डिजिटल गांव बना परौंख
परौंख गांव डिजिटल गांव बन चुका है। आदर्श गांव बन चुका है। यहां हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओं का मॉडल बन गया है। इस ग्राम पंचायत में एक इंटर कॉलेज, तीन स्कूल हैं। ग्राम पंचायत में कृषि मंडी, स्व-सहायता समूह हैं। देश से सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे राष्ट्रपति इसी गांव में पले बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि अविनाशी काशी से संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास कर रहा है। राष्ट्रपति जी की जन्मस्थली परौंख गांव प्रेरणा देने वाला है।

Posted By: Inextlive