चार सौ साल पुराना हीरा एक करोड़ डॉलर में
इस हीरे को इसकी अनुमानित कीमत से लगभग दोगुने दामों पर एक गुमनाम व्यक्ति को बेचा गया। चार सौ साल पुराना और नाशपाती के आकार वाले पैंतीस कैरेट का बिऊ सैंसी नाम का ये हीरा फ्रांस, इंग्लैंड और प्रशिया के राजा और रानियों के पास रहा है।
35 कैरेट के इस हीरे सन् 1610 में फ्रांस की महारानी ‘मेरी द मेडिसी’ के राज्याभिषेक के दौरान उनकी शोभा बढ़ाई थी। उसके बाद से ही ये हीरा यूरोप के समृद्ध परिवारों की विरासत का हिस्सा बनता रहा। कभी शानो शौकत तो कभी कर्ज चुकाने के लिए ये अलग-अलग हाथों के गुजरता रहा।दुर्लभ हीरागुलाब की तरह खिले इस हीरे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन इसे एक अज्ञात खरीददार ने खरीदा। नीलामी घर की ओर से डेविड बैनट का कहना था कि इस दुर्लभ हीरे की विशेषता ये है कि वो बाजार तक आ पहुंचा है।उनके कहना था कि ये हीरा कभी भी राज परिवारों से बाहर नही आया और इसका जिक्र इतिहास की प्रसिद्ध किताबों में मिलता है। फ्रांस की महारानी ‘मेरी द मेडिसी’ के राज्याभिषेक के बाद ये हीरा कई महान हस्तियों तक पहुंचा।
इस हीरे ने पर्शिया के पहले के सम्राट के मुकुट की शोभा बढ़ाई। बाद में इस हीरे को राजपरिवार के उत्तराधिकारियों ने बेच दिया। लेकिन इस बार का खरीददार गुमनाम है , कोई नही जानता कि वो व्यक्ति राजसी है या फिर एक आम आदमी।