रेस्तरां चलाती हैं पाक की पहली female foreign minister
पाकिस्तान की यंगेस्ट और पहली वुमेन फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खर को पॉलिटिक्स जितना ही स्पोट़र्स भाता है। इतना ही नहीं 34 साल की खर खुद कामयाब बिजनेसवुमेन भी हैं। लाहौर में वह एक शानदार रेस्तरां की को ओनर हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की पालिटिकल हिस्ट्री में फर्स्ट टाइम एक लेडी को फॉरेन अफेयर्स मिनिस्ट्री का चार्ज सौंपा गया है.
हिना रब्बानी का जन्म 19 जनवरी 1977 को पाकिस्तान के पंजाब स्टेट के मुल्तान में हुआ। उनके फादर मलिक गुलाम नूर रब्बा्नी भी एक पालिटिशियन हैं और उनके ग्रैंड फादर मलिक गुलाम मुस्ताफा खर एक बड़े बिजनेस मैन थे। इनका एंसेस्ट्रल प्लेस मुजफफरगढ़ डिस्ट्रिक में कोट अबू नाम की जगह है। 2001 में हिना रब्बानी ने मैसाचुस्टे्स युनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में एमएससी की डिग्री ली। जब अगले इलेक्शन में पीएमएल क्यू ने उन्हे् टिकट नहीं दिया तो उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ज्वाइन कर ली और फिर एक बार मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली बनीं।
अपने करियर में पहली बार उन्होंने लोगों को हैरान नहीं किया है। 2008 और 2009 में स्टेट मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के तौर पर वह फर्स्ट लेडी बनी जिसने पाकिस्तान पार्लियामेंट में बजट प्रेजेंट किया। फरवरी 2011 में वह युसुफ रजा गिलानी की नयी कैबिनेट में फर्स्ट एक्टिंग मिनिस्टर ऑफ स्टेट इन फॉरेन अफेयर्स बनीं और 19 जुलाई 2011 को उन्हें स्टेट मिनिस्ट्री् का इंडिपेंडेंट चार्ज सौंप दिया गया.