जल थल और आसमान से पीएम की निगरानी
- एनजीसी मीटिंग को लेकर किए गए तगड़े सिक्योरिटी अरेंजमेंट, एसपीजी से लेकर पीएसी और पुलिस का पहरा
KANPUR: नेशनल गंगा काउंसिल की मीटिंग को लेकर सैटरडे को सिटी में तगड़े सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं। सीएसए और अटल घाट के बीच पीएम और बाकी वीआईपी की सिक्योरिटी के लिए जल,थल और आसमान से पहरेदारी होगी। फ्राईडे शाम को ही जहां एसपीजी ने अटल घाट और सीएसए को अपनी सिक्योरिटी में ले लिया। वहीं पीएम की सिक्योरिटी के बाहरी स्तरों पर भी कड़ा पहरा लगाया गया है। सीएमए के कैलाश सभागार में एडीजी, आईजी डीएम और एसएसपी ने सिक्योरिटी अरेंजमेंट को लेकर ब्रीफिंग की। वहीं रात को पुलिस लाइन में भी इसे लेकर लंबी ब्रीफिंग चली। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सिक्योरिटी अरेंजमेंट में 60 सीओ, 20 एएसपी और इतने ही आईपीएस अफसर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिन रूटों पर वीआईपी मूवमेंट रहेगा उन पर एडिशनल सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं। कई मिनिस्टर्स और सीनियर आफिसर्स आईआईटी कानपुर के गेस्ट हाउस, सीएसजेएमयू के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। ऐसे में वहां भी सिक्योरिटी टाइट रखी गई है। इसके अलावा आईआईटी का एयरोस्टेट भी आसमान से निगरानी के लिए लगाया गया है।