कानपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अमन और गोलू इंटरस्टेट गैंग के मेंबर बताए जा रहे हैं. झारखंड से लाकर कानपुर में बड़ी मात्रा में गांजा की ये दोनों कई बार सप्लाई कर चुके हैं. दोनों के पास से 63 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में है.


कानपुर (ब्यूरो) थाना चकेरी और थाना महाराजपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम शिवाजी शुक्ला ने दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि गांजा जमशेदपुर झारखंड से लेकर आए थे। जिसे कानपुर में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करना था। पहले से ही गांजा अलग-अलग 31 पैकेटों में पैक किया गया हुआ था।

टीम को 50 हजार इनामडीसीपी क्राइम ने बताया कि इस एंगल पर भी जांच कराई जा रही है कि आखिर कानपुर में किन-किन जगहों पर गांजा की सप्लाई की जा रही है। कब्जे से टाटा का एक ट्रक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गुडवर्क करने वाली टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive