रेलवे का हेल्प लाइन नंबर जारी, डॉक्टर्स 24 घंटे मदद को रहेंगे तैयार
। बीते दिनों कई रेलवे कर्म चारियों की उपचार के आभाव में मौत हो चुकी
KANPUR: कानपुर में डिप्टी सीटीएम के आदेश पर रेलवे कर्मचारियों की सुविधा के लिए कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जहां कोविड संक्रमित रेल कर्मचायिों को उपचार से लेकर हर समस्या का समाधान किया जाएगा। हेल्प डेस्क के साथ एक हेल्प लाइन नबर 9369101354 भी रेलवे अधिकारियों की तरफ से जारी कि या गया है। जिसमें वह 24 घंटे डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित कई रेल कर्मचारी उपचार न मिलने व अस्पताल में बेड न होने की वजह से भर्ती न हो पाने के कारण दम तोड़ चुके हैं। इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे की तरफ से हेल्प डेस्क शुरू की गई है। जो कि सिर्फ रेलवे स्टाफ के लिए हैं।