हैलो मैं पुलिस कमिश्नर बोल रहा हूं. आपने थाना अनवरगंज में अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी. उस शिकायत पर महिला का जवाब आया कि पुलिस ने पूरी सुनवाई की और मदद भी की. अब पति मुझे परेशान नहीं करता. इस पर पुलिस कमिश्नर बोले ठीक है कभी भी कोई परेशानी हो तो आप खुद को अकेला मत समझियेगा पुलिस 24 घंटे साये की तरह आपके साथ है. ये फोन कॉल तो एक बानगी थी. इस तरह से अनवरगंज थाने की महिला हेल्प डेस्क पर लिखी शिकायतों पर मंडे को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने क्रास चेक किया.


कानपुर (ब्यूरो) दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल आई नेक्स्ट ने थानों में बनी महिला हेल्प डेस्क का रियलिटी चेक 14 जनवरी को प्रकाशित किया था। समाचार को शहर में कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने गंभीरता से लिया। वे मंडे सुबह ही आवास से निकलकर अनवरगंज थाने पहुंचे और रैैंडमली रजिस्टर चेक किया। इसके बाद बेकनगंज थाने का भी रजिस्टर चेक कर शिकायतों का निस्तारण देखा। महिला अपराध व उत्पीडऩ की शिकायतों का रजिस्टर देखने के बाद उन्होंने रैंडमली कुछ शिकायतों का रियलिटी चेक किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थानों की बैरक, मेस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय के रखरखाव को देखा व आवश्यक निर्देश दिये।

Posted By: Inextlive