Heatwave in Kanpur: भीषण गर्मी को देखते हुए केस्को ने शटडाउन पर लगाई रोक, चार जून तक रहेगा सुकून
कानपुर (ब्यूरो)। जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहे कानपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है। अब गर्मी में आफत बने दिन-दिन भर के शटडाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा। केस्को ने चार जून तक आरडीएस स्कीम सहित अन्य प्लान के वक्र्स के लिए पॉवर शटडाउन पर रोक लगा दी है। इससे कानपुराइट्स को खासी राहत मिलने की उम्मीद की है, क्योंकि इन दिनों फॉल्ट व ब्रेकडाउन से कहीं ज्यादा शटडाउन के कारण घंटों बिजली गुल हो रही थी। जिससे लाखों कानपुराइट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
700 मेगावॉट के करीब
इन दिनों कानपुराइट्स को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जबरदस्त तपिश के कारण पंखे, कूलर राहत नहीं दे पा रहे हैं। एसी में ही लोगों को सुकून मिल पा रहा है। यही वजह है कि पॉवर की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिससे ट्रांसफार्मर व फीडर तक ओवरलोड होने लगे हैं। बुधवार को सिटी का पॉवर लोड बढक़र 690 मेगावॉट तक पहुंच गया था।
डेली घंटों के हिसाब से शटडाउन
इधर जबरदस्त गर्मी के बीच सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम रिवैम्प्ड के अंर्तगत सिटी में एबीसी केबल, पोल आदि लगाने के कार्य हो रहे हैं। इन कार्यो के लिए डेली 20 के आसपास ट्रांसफार्मर, एलटी व एचटी लाइनों का शटडाउन लिया जा रहा था। इसमें से ज्यादातर 7 से 8 घंटे के लिए जा रहे थे। सुबह गुल हुई लाइट शाम को ही लोगों को मिलती थी। जिन इलाकों में लाइट रहती, वहां रहने वाले लोग जबरदस्त उमसभरी गर्मी में लोग बेहाल हो जाते थे। यह सिलसिला वोटिंग के बाद से लगातार चल रहा था।
थर्सडे को ही कानपुराइट्स को उमसभरी जबरदस्त गर्मी के बीच बिजली संकट का सामना करना पड़ा। केस्को की रात को जारी रिपोर्ट के मुताबिक थर्सडे की 584 शटडाउन लिए गए थे। इसमें 50 शटडाउन एक घंटे से अधिक समय के थे, जबकि 30 से लेकर एक घंटे तक 89 शटडाउन रहे। इसी तरह 13 से 30 मिनट तक के 119 और 5 से 15 मिनट के 326 रहे। कुल मिलाकर कहीं बिजली की आंखमिचौली तो कहीं घंटों लाइट गायब रही। कानपुराइट्स केस्को के एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर कोसते रहे। यूपीपीसीएल ऑफिसर्स को भी खरी-खोटी लिखते रहे।
जिनमें शटडाउन की जरूरत नहीं
कानपुराइट्स की शिकायतों की गूंज शायद केस्को ऑफिसर्स तक पहुंच गई है। इसीलिए उन्होंने फिलहाल चार रिवैम्प्ड व अन्य स्कीम के उन कार्यो के पॉवर शटडाउन पर रोक लगा दी है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि फिलहाल आरडीएस सहित अन्य स्कीम के उन्हीं कार्यो को करने को कहा गया है, जिसमें पॉवर शटडाउन की जरूरत न पड़े।