आईआईटी खडग़पुर की ऐग्रिकल्चर इंजीनियरिंग सोसाइटी द्वारा आयोजित ऐग्रो फेस्ट 'प्रकृति-2022Ó के स्टार्टअप पिच इवेंट 'ऐग्रीवेशनÓ में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी एचबीटीयू के रसायन प्रौद्योगिकी संकाय के स्टूडेंट्स की 'टीम अतुल्यÓ ने सेकेंड पोजिशन हालिस की है. 'टीम अतुल्यÓ ने 'राष्ट्र की वर्तमान एवं भविष्य की खाद्य सुरक्षा चुनौतीÓ के प्रॉब्लम स्टेटमेंट के उत्तर में फर्मेंटेशन द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों को ना सिर्फ राष्ट्र की वर्तमान एवं भविष्य की खाद्य सुरक्षा अपितु राष्ट्र की वर्तमान व भविषीय पोषण संकट के समाधान के रूप में प्रस्तुत किया.


कानपुर (ब्यूरो) इसमें स्टूडेंंट्स काफी बेबाकी से बोले। फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट आयुषी राव ने अपने रसायन प्रौद्योगिकी के साथियों मुस्कान, दिव्यांश वर्मा, शौर्य शरद शुक्ला, सुबर्णा, व शिवम भास्कर की सदस्यता वाली 'टीम अतुल्यÓ का प्रोफेसर एके राठौड़, प्रो। अलक कुमार सिंह, प्रो। सुरेंद्र मैथानी ने किया। थर्ड ईयर के स्टूडेंट सिद्धांत विक्रम अवस्थी व मयंक खन्ना, तथा रसायन प्रौद्योगिकी की ही सेकेंड ईयर की वर्षा यादव व अश्लेशा वर्मा के मार्गदर्शन में इवेंट किया गया।

दस मिनट की प्रजेंटेशन दी
फस्र्ट राउंड में में अपने स्टार्टअप के 2000 शब्दों के एक श्वेतपत्र-प्रतिवेदन से 22 अन्य टीमों के बीच में आंकलनकर्ताओं को प्रभावित किया। इसके बाद 2 अप्रैल को सेकेंड राउंड में 'टीम अतुल्यÓ ने 9 अन्य टीमों के साथ वर्चुअल रूप में अपने स्टार्टअप की एक दस मिनट की प्रजेंटेशन की। निर्णायक दल के प्रोफेसरों ने टीम से सवाल किए। टीम को को प्रमाणपत्रों के अतिरिक्त धनराशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive