आईआईटी खडग़पुर के स्टार्टअप पिच इवेंट में एचबीटीयू का जलवा
कानपुर (ब्यूरो) इसमें स्टूडेंंट्स काफी बेबाकी से बोले। फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट आयुषी राव ने अपने रसायन प्रौद्योगिकी के साथियों मुस्कान, दिव्यांश वर्मा, शौर्य शरद शुक्ला, सुबर्णा, व शिवम भास्कर की सदस्यता वाली 'टीम अतुल्यÓ का प्रोफेसर एके राठौड़, प्रो। अलक कुमार सिंह, प्रो। सुरेंद्र मैथानी ने किया। थर्ड ईयर के स्टूडेंट सिद्धांत विक्रम अवस्थी व मयंक खन्ना, तथा रसायन प्रौद्योगिकी की ही सेकेंड ईयर की वर्षा यादव व अश्लेशा वर्मा के मार्गदर्शन में इवेंट किया गया।
दस मिनट की प्रजेंटेशन दी
फस्र्ट राउंड में में अपने स्टार्टअप के 2000 शब्दों के एक श्वेतपत्र-प्रतिवेदन से 22 अन्य टीमों के बीच में आंकलनकर्ताओं को प्रभावित किया। इसके बाद 2 अप्रैल को सेकेंड राउंड में 'टीम अतुल्यÓ ने 9 अन्य टीमों के साथ वर्चुअल रूप में अपने स्टार्टअप की एक दस मिनट की प्रजेंटेशन की। निर्णायक दल के प्रोफेसरों ने टीम से सवाल किए। टीम को को प्रमाणपत्रों के अतिरिक्त धनराशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा।