हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर को शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. इसे लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से टकसाल में 100 रुपये मूल्य के स्मारक सिक्के बनवाए जा रहे हैं. इसकी अधिसूचना जारी की गई है. यह सिक्का 35 ग्राम का बनेगा. इसमें50 परसेंट चांदी 40 परसेंट तांबा 5 परसेंट निकिल व 5 फीसद जस्ता होगा.

कानपुर(ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर को शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है। इसे लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से टकसाल में 100 रुपये मूल्य के स्मारक सिक्के बनवाए जा रहे हैं। इसकी अधिसूचना जारी की गई है। यह सिक्का 35 ग्राम का बनेगा। इसमें50 परसेंट चांदी, 40 परसेंट तांबा, 5 परसेंट निकिल व 5 फीसद जस्ता होगा।

100 रुपये होगा मूल्य वर्ग
अधिसूचना के मुताबिक 100 रुपये मूल्यवर्ग का यह सिक्का वृत्ताकार होगा। इसका वजन 35 ग्राम और व्यास 44 मिलीमीटर होगा। दांतेदार किनारों की संख्या 200 होगी और इसमें 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, पांच फीसद निकिल व पांच फीसद जस्ता होगा।

सिक्के पर होगी एचबीटीयू की फोटो
रजिस्ट्रार नीरज ङ्क्षसह ने बताया कि सिक्के के मुख्य भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का ङ्क्षसह शीर्ष होगा, नीचे &सत्यमेव जयते&य लिखा होगा। बायीं परिधि में हिंदी में भारत और दायीं ओर इंग्लिश में इंडिया लिखा होगा। ङ्क्षसह शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक और अंतरराष्ट्रीय अंकों में 100 लिखा होगा। पिछले भाग के मध्य में संस्थान के मुख्य भवन का चित्र होगा। ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर शताब्दी समारोह लिखा होगा। सिक्के की निचली परिधि पर अंग्रेजी में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर सेंटेनरी सेलीब्रेशन लिखा होगा।

हेलीपैड पर टेस्टिंग की तैयारी
शताब्दी वर्ष समारोह से पहले एचबीटीयू पश्चिम कैंपस में शताब्दी द्वार, मल्टीपरपज हाल, हेलीपैड का निर्माण में अमला जुटा हुआ है। यूनिवर्सिटी के असफर रोजाना सुबह व शाम निर्माण स्थलों पर जाकर कार्य की प्रगति देख रहे हैं। अफसरों के मुताबिक हेलीपैड भी तैयार किया जा चुका है। उसमें टेङ्क्षस्टग होनी शेष है।

Posted By: Inextlive