kanpur@inext.co.in kanpur : बीते 24 घंटों में शहर की सड़कों पर रफ्तार के कहर से पांच हादसे हुए. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. पहले हादसा चकेरी में हुआ. गिरिजा नगर पीएसी लाइन न

- बर्रा, चकेरी, सचेंडी, कल्याणपुर और पनकी में हुए सड़क हादसे, घायलों को हॉस्टिपटल में एडमिट कराया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : बीते 24 घंटों में शहर की सड़कों पर रफ्तार के कहर से पांच हादसे हुए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। पहले हादसा चकेरी में हुआ। गिरिजा नगर पीएसी लाइन निवासी अखिलेश कुमार (32) कैंटीन में काम करते थे। सैटरडे बाइक से घर लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर पर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

टक्कर से मार्निग वॉकर की मौत

दूसरे मामले में विद्युत कॉलोनी गोविंद नगर निवासी केस्को कर्मचारी (55) राकेश मॉर्निग वॉक पर निकले थे। बेटे अंकित ने बताया कि सीटीआई नहर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से पापा की मौत हो गई। इसी तरह मैनपुरी निवासी उमेश चंद्र(45) ट्रक चालक थे। सैटरडे को वह माल लेकर चकरपुर मंडी आए थे। ट्रक से उतरकर वह ढाबे पर चाय पीने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कल्याणपुर निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव फ्राइडे देर शाम घर लौट रहे थे। सिंहपुर तिराहे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत, वॉल्वो लोडर से टकराई

सीतापुर निवासी तारा चंद्र डीसीएम चालक हैं। वे गांव के धर्मेंद्र कुमार के साथ सीतापुर से सरिया लेकर कानपुर आए थे। रामादेवी फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम की ट्रक से भिड़ंत हो गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोंनो घायलों को निकालकर कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। इसी तरह पनकी में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास तेज रफ्तार वॉल्वो बस ने सामने से आ रहे लोडर में टक्कर मार दी। जिसमें लोडर पर बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गंगागंज पनकी निवासी ड्राइवर हर्षित, मुन्नालाल व विश्वनाथ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मुन्नालाल व विश्वनाथ की हालत नाजुक है।

Posted By: Inextlive