Out of form off-spinner Harbhajan singh was today dropped while Rohit Sharma was recalled in India's Test squad for next month's tour of Australia.


खराब फार्म से जूझ रहे आफ स्पिनर हरभजन सिंह को अगले महीने के आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की 17 सदस्सीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है जबकि तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और रोहित शर्मा ने वापसी की है।मांसपेशियों और एड़ी की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के अधिकांश भाग और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से बाहर रहे जहीर खान को अस्थाई तौर पर टीम में जगह दी गई है। इस तेज गेंदबाज को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।  बंगाल के विकेटकीपर रिधिमान साहा को पार्थिव पटेल पर तरजीह दी गई है। इसके अलावा टीम में कोई आश्चर्यजनक बदलाव नहीं है। चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की.


युवा लेग स्पिनर राहुल शर्मा टीम में नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान और वीरेंद्र सहवाग उपकप्तान होंगे.  आस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन के अच्छे रिकार्ड के बावजूद चयनकर्ताओं ने प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन पर भरोसा रखा है जो फिलहाल शानदार फार्म में हैं।

 मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा ,‘‘ हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। खिलाड़ी खुद अपना चयन करते हैं। आस्ट्रेलिया में दो से अधिक स्पिनरों की जरूरत नहीं है। प्रज्ञान ओझा और अश्विन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार बदकिस्मती भी होती है। मुझे उम्मीद है कि हर किसी को वापसी का मौका मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि जहीर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी.  श्रीकांत ने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में हैं। हमारे पास हर तरह के गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज, मध्यम तेज गेंदबाज, स्विंग गेंदबाज और स्पिनर.’’  उन्होंने कहा ,‘‘ हालात को देखकर टीम प्रबंधन मैच दर मैच आधार पर टीम चुनेगा। उम्मीद है कि यह टीम आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराएगी जो हर भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेटप्रेमी का सपना होता है.’’टीम एम एस धोनी  कप्तान , वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरूण आरोन, रोहित शर्मा, प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, जहीर खान (अस्थाई)

Posted By: Inextlive