पीपीएन कॉलेज में बना हैप्पीनेस सेंटर
कानपुर (ब्यूरो) मुख्य वक्ता आईआईटी के मानविकी विभाग के अध्यक्ष प्रो। ब्रजभूषण ने कहा कि व्यक्ति और समुदाय दोनों को ही मनोवैज्ञानिकों की जरूरत पड़ती है। कालेज का यह सेंटर स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
मानसिक रूप से स्वस्थ प्रिंसिपल डॉ। अनूप सिंह बताया कि किसी व्यक्ति के अंदर मानसिक ऊर्जा ही उसकी शारीरिक ऊर्जा को विकसित करती है। इसलिए व्यक्ति का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। सेंटर की प्रभारी मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डा। आभा ङ्क्षसह को बनाया गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रो। मधुरिमा प्रधान और डीडीयू विवि गोरखपुर की प्रो। अनुभूति दुबे ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर डा। रश्मि मिश्रा, डा। राजेश गुप्ता, डा। सुमन, डा। टीबी ङ्क्षसह, डा। एके ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।