मंगलपुर थाना के अंतर्गत खेत में महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. पता चला कि मृतका झींझक की रहने वाली है. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर देहात के जगदीशपुर गांव के बलवीर पाल पत्नी सरला देवी और मां फूला देवी के साथ भोलानगर झींझक में मकान बनाकर रहते थे। मंगलवार शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों रात में घर से निकल गए। बुधवार को सरला का जला हुआ शव खेत में आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। जानकारी होते ही एसीपी घनश्याम चौरसिया, इंस्पेक्टर मंगलपुर अमरेंद्र प्रताप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पति बलवीर की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी है।

पति की तलाश हो रही
एसीपी घनश्याम ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी पति व उसके परिवार के द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जाता था जिसके चलते महिला को जलाकर मारने की बात सामने आई है। मामले की जांच के साथ पति की तलाश हो रही है।

Posted By: Inextlive