कोरोना वायरस की थर्डवेव शुरू हो चुकी है. और इस थर्डवेव में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरियेंट के मरीज भी लगातार मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्सडे को इस वैरियेंट के 6 संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई. इनमें से कुछ बीते दिनों विदेश से भी लौटे हैं. अभी तक कानपुर में जीनोम सिक्वेंसिंग जांचों में 8 ओमिक्रॉन वैरियेंट के संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है.


कानपुर (ब्यूरो) सूत्रों की मानें तो सभी संक्रमित शहर के पॉश इलाकों में मिले हैं और होम आइसोलेशन में हैं। मालूम हो कि इससे पहले स्वरूप नगर में ब्रिटेन से लौटी एक युवती को ओमिक्रॉन वैरियेंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मालूम को कि कानपुर में कोरोना संक्रमितों में वायरस के वैरियेंट का पता लगाने के लिए सैंपल केजीएमयू की लैब में भेजे जाते हैं जहां जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की जाती है।

Posted By: Inextlive