कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद पिछले साल कोपरगंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए 50 बेड का पीडियाट्रिक अस्पताल बनाने का काम नगर निगम की ओर से शुरू किया गया था. वेडनसडे को डीएम नेहा शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

कानपुर (ब्यूरो) इस दौरान सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह,मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के हेड प्रो.यशवंत राव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमित सिंह गौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डीएम ने जानकारी दी कि अस्पताल में जरूरी इक्विपमेंट के लिए एचएएल अपने सीएसआर फंड से 4 करोड़ रुपए देगा।

24 घंटे चलेगा अस्पताल
डीएम ने अस्पताल में ओपीडी शुरू करने के साथ ही इनडोर बेड, पीआईसीयू बेड को लेकर भी चर्चा की। साथ ही अस्पताल के 24 घंटे संचालन के लिए जरूरी पैरामेडिकल स्टॉफ व डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए जल्द शासन को पत्र भेजने के लिए कहा। इसके अलावा अस्पताल के कमरों की सफाई के साथ ही वहां मौजूद कबाड़ की निलामी के लिए भी निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive