आज से हैलट ओपीडी अनलॉक
-फोन के जरिए नंबर, टोकन से मिलेगी एंट्री, फिलहाल पांच डिपार्टमेंट की ओपीडी होगी शुरू
-कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पेशेंट्स को मिलेगी एंट्री, पेशेंट की संख्या भी निर्धारित KANPUR: कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान बन्द हुई हैलट की ओपीडी थर्सडे को फिर से चालू हो जाएगी। इसको लेकर वेडनेसडे को तैयारियां की जाती रहीं। फोन के जरिए ओपीडी पर्चा बनाया जाएगा। टोकन के जरिए सामने से ओपीडी में मरीज प्रवेश करेंगे। डॉक्टर को दिखाकर दवा लेते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकल जाएंगे। फिलहाल मेडिसिन, त्वचा रोग एवं बाल रोग की एक-एक ओपीडी में सीमित संख्या में ही मरीज देखे जाएंगे.अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग और मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में टीबी, चेस्ट एवं रेस्पिरेट्री विभाग की अलग-अलग ओपीडी चलेंगी। पहले फोन कर लगाना होगा नंबरमोबाइल नंबर 6390609519 पर सुबह 8.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर लगा सकेंगे। फोन करके नाम, पता एवं उम्र बताना होगा। अपनी समस्या बतानी होगी, किस डॉक्टर को दिखाना है। उसके हिसाब से समय दिया जाएगा। ओपीडी में डॉक्टर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मरीजों को देखेंगे।
बिना मास्क के एंट्री नहीं- नंबर लगाने के बाद बताए हुए समय पर मरीजों को आना होगा।
- पर्चा बनवाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए अंदर जाएंगे। - एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही जा सकेगा - अगर मरीज चलने में सक्षम है तो अकेले ही जाएंगे -बिना मास्क के ओपीडी में किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। बुखार, खांसी-जुकाम के लिए फ्लू ओपीडी बुखार, खांसी-जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर हैलट के मेटरनिटी ¨वग की फ्लू ओपीडी में सीधे दिखाएं। वहां पर 24 घंटे फ्लू ओपीडी चलाई जा रही है। ''थर्सडे से नॉर्मल ओपीडी चालू हो जाएगी। फिलहाल सीमित संख्या में पेशेंट देखे जाएंगे। बाद में जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र रोग एवं नाक कान गला एवं दंत रोग विभाग की ओपीडी शुरू की जाएगी.'' - प्रो। रिचा गिरि, कार्यवाहक प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज। ------------------ सीमित होगी संख्या डिपार्टमेंट --पेशेंट मेडिसिन-- 100 चर्म रोग--50 बालरोग- 50 जच्चा-बच्चा--50 टीबी -चेस्ट-50 ------------