शराब पीकर बहके गुरुजी, बुलानी पड़ गई पुलिस
कानपुर (ब्यूरो) मामला घाटमपुर के सजेती का है। इलाके के समुही भटपुरवा गांव में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बना है। इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका तिवारी हैं और उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक रणविजय यादव है। शिक्षकों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों और शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को रणविजय यादव शराब के नशे में विद्यालय आया था। सुबह की प्रार्थना के बाद वो विद्यालय से बाहर गया और शराब के नशे में वापस आया। थोड़ी देर इधर उधर टहलने के बाद उसने कॉरिडोर में रखे डस्टबिन में ही सबके सामने टॉयलेट की। इस हरकत पर जब उसे अन्य शिक्षकों ने टोका तो हंगामा करने लगा। महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता करने लगा और गंदे गंदे कमेंट पास करने लगा।
आए दिन शराब पीक आता
एक शिक्षक ने पुलिस को बताया कि, आये दिन रणविजय यादव विद्यालय में शराब पी कर आता है। कई बार तो इतने नशे में आता है कि स्टाफ रूम में जाकर सो जाता है। गुरुवार को भी वह नशे में धुत होकर विद्यालय आया था। जब रणविजय टॉयलेट और अन्य शिक्षकों से अभद्रता कर रहा था तब एक महिला शिक्षक ने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड करना चाहा तो उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की और गन्दी गन्दी गलियां देने लगा। शोर सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले ग्रामीण भी विद्यालय आ गए और नशे में देखकर उसे कक्षा में बंद कर दिया।
डस्टबिन में टॉयलेट करने और महिला टीचर्स के साथ अभद्रता करने के साथ आरोपी टीचर ने स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं से भी बदतमीजी की। उसकी हरकतों को देखते हुए स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने अजीब हरकत कर रहे शिक्षक को एक कक्षा में बंद कर दिया और उसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और सबसे पहले मेडिकल के लिए भेजा।