Grandmaster Abhijeet Gupta won the London Chess Classic'S open section with a hard earned triumph over GM Keith Arkell of England while International Master Sahaj Grover pulled himself to the second spot.


भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर केथ आर्केल को कड़े मुकाबले में हराकर लंदन शतरंज क्लासिक्स ओपन वर्ग जीत लिया जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर सहज ग्रोवर ने यहां समाप्त हुई प्रतियोगिता के अंतिम राउंड के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अभिजीत ने कुल आठ अंक हासिल किए जिससे वह अगली ईएलओ रेटिंग सूची में 2650 ईएलओ का आंकड़ा पार कर लेंगे। अभिजीत ने दो ड्रा और सात बाजियों में जीत दर्ज की. वहीं 16 वर्षीय भारतीय सहज भी 2500 ईएलओ रेटिंग पार करने के लिए प्रगति जारी रखी जो ग्रैंडमास्टर बनने के लिए जरूरी है। उन्होंने कुल 7.5 अंक प्राप्त किए।  सहज ने फाइनल में इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को परास्त किया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर अघ्र्यदीप दास ने इंग्लैंड के जोवांका हौउस्का को हराकर संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया।

Posted By: Inextlive