- गुरुदेव चौराहा से रामादेवी तक होगी रोड की वाइडनिंग, रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मांगी रिर्पो

-आउटर रिंग रोड और मंधना भौती बाईपास के लिए एनएचएआई की टीम आज करेगी सर्वे

KANPUR: शहर के अंदर ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए प्रस्तावित आउटर रिंग रोड का सर्वे करने के लिए सैटरडे को एनएचएआई की सेंट्रल टीम निरीक्षण करेगी। दिल्ली से आ रहे अधिकारी रिंग रोड के साथ ही मंधना-भौंती बाईपास का सर्वे भी करेंगे। इसके डिजाइन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सिटी में जाम को खत्म करने के लिए गुरुदेव चौराहा से रामादेवी चौराहा तक रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। फ्राइडे को कमिश्नर ने कैंप ऑफिस में समग्र विकास की मीटिंग में पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।

15 दिन में बनेगी डीपीआर

शहर के समग्र विकास की बैठक में कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने इस बात की जानकारी दी। मीटिंग में पीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स ने बताया कि गंगा बैराज के बाएं मार्जिनल बंधे की 2 लेन की सड़क को 4 लेन किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। गुरुदेव पैलेस चौराहा से रामादेवी चौराहा तक सड़क को चौड़ी करने का प्रस्ताव सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा गया था। मंत्रालय ने अब इस पर डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। 15 दिन में इसकी डीपीआर बनाकर भेज दी जाएगी।

जीटी रोड पर जाम होगा खत्म

सिटी के अंदर से गुजर रही जीटी रोड पर ट्रैफिक लोड हद से ज्यादा है। इसकी वजह से आए दिन जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चौड़ीकरण के बाद जीटी रोड पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। मीटिंग में बताया कि सरैया क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए यूपीसीडी ने आंशिक वित्तीय सहभागिता देने का डिसीजन लिया है।

फूलबाग पार्किंग मेन रोड से जुड़ेगी

मीटिंग में कमिश्नर ने बोट क्लब को जल्द शुरू करने को कहा। इसके अलावा फूलबाग पार्किंग को मेनरोड से जोड़ने पर भी उन्होंने बल दिया। इसके जुड़ने से लोग डायरेक्ट गाड़ी पार्क करने के लिए जा सकेंगे। कमिश्नर ने शहर को प्रमुख चौराहों को चिन्हित करते हुए उनका ब्यूटीफिकेशन भी करने के लिए कहा है।

Posted By: Inextlive