बरसात की बूंदे थमने के साथ ठहर गया जीटी रोड
- मंडे शाम टाटमिल से जरीब चौकी तक 4 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी
- जूही खलवा अंडर पास पुल में जलभराव होने से जीटी रोड में बढ़ गया था ट्रैफिक KANPUR। मंडे की दोपहर सिटी में भीषण बरसात के बाद जैसे ही पानी की बूंदे थमी उसके बाद ही जीटी रोड में ट्रैफिक भी पूरी तरह थम सा गया। बरसात के पानी की वजह से जूही खलवा पुल में जलभराव होने की वजह से जीटी रोड में ट्रैफिक लोड बढ़ गया। यहीं कारण था की टाटमिल चौराहे से लेकर जरीब चौकी तक लगभग 4 किमी का लंबा जाम लग गए। यही नहीं शहर के कई अन्य इलाकों में भी जलभराव होने से जाम के हालात बने। हजारों कानपुराइट्स को घंटो जाम से जूझना पड़ा। पुलिस को रोड पर उतरना पड़ाजूही खलवा पुल में बरसात के पानी से भीषण जलभराव होने की वजह से जीटी रोड में बड़े कई गुना ट्रैफिक लोड से जीटी रोड पूरी तरह जाम हो गया। हालात चौराहों पर तैनात ट्रैफिक सिपाही के हाथों से आउट ऑफ कंट्रोल गया। जिसके बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने स्थानीय थानेदारों को चौराहों पर उतरने का आदेश दिया। जिसके लगभग दो घंटे बाद कानपुराइट्स को जीटी रोड में लगे जाम से राहत मिल सकी।