जीएसवीएम मेडिकल कालेज के पैथोलाजी डिपार्टमेंट में अब 21 तरह की ब्लड की स्पेशल जांचें आसानी से और बेहर सस्ती दरों पर हो सकेंगी. अभी तक इन जांचों के लिए पेशेंट्स को दिल्ली मुंबई या लखनऊ जाना पड़ता था. वेडनसडे को पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल प्रो. संजय काला ने शहर की पहली इमनोहिस्टो केमेस्ट्री लैब का शुभारंभ किया. इस लैब में मार्डन हिमेटोलॉजी सेल एनालाइजर की मदद से ब्लड की 21 तरह की जांचे की जाएंगी. इसमें कैंसर से संबंधित भी कई जांचें हैं. डिपार्टमेंट की हेड प्रो.सुमनलता वर्मा ने जानकारी दी कि हिमेटोलॉजी सेल एनालाइजर मशीन के साथ डीएफसीसी कारपोरेशन ने छह महीने के लिए जांच के लिए जरूरी रीजेंट भी मुहैया कराया है.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 06 Jul 2022 11:26 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन से कम समय में अधिक से अधिक मरीजों की जांच आसानी से की जाएगी। एक घंटे में रिपोर्ट भी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में अभी तक इमनोहिस्टो केमिस्ट्री लैब नहीं थी। जिसके कारण मरीजों को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जाना पड़ता था। ऐसे में जीएसवीएम मेडिकल कालेज की यह लैब इलाज की दिशा को तय करने में मददगार साबित होगी। लैब की शुरुआत के बाद दो दर्जन से ज्यादा मरीजों की जांच भी की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा। सुमनलता वर्मा, जूनियर डाक्टर, टेक्नीशियन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive