चुनाव प्रचार के आखिरी दिन फ्राईडे को सभी सियासी दलों ने जनसंपर्क में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी फ्राईडे को शहर की तीन विधानसभा सीटों पर रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार किया. उनका रोड शो दोपहर एक बजे के करीब मीरपुर कैंट से शुरू हुआ. जहां वह अपने रथ पर सवार हुए. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने भी जोश भरा. जगह जगह उनका स्वागत किया गया. मीरपुर मुरे कंपनी पुल नरौना चौराहा हूलागंज होते हुए उनका रोड शो घंटाघर चौराहे पर पहुंचा. जहां उन्होंने बस की छत पर आकर भाषण भी दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और योगी सरकार पर कई वार किए. साथ ही अपने चुनावी वादों को भी गिनाया. इसके बाद उनका रोड शो मूलगंज यतीमखाना रूपम चौराहा नाला रोड होते हुए बजरिया में खत्म हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे और कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया.


कानपुर (ब्यूरो) घंटाघर में आयोजित सभा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के दो चरणों ने गर्मी शांत कर दी है। अब तीसरे चरण में बीजेपी शून्य में चली जाएगी। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी होने के आरोप भी लगाए। और कहा कि कानपुर की मेट्रो समाजवादियों ने चलाई, लेकिन दिल्ली से कैंची आई और लखनऊ से फीता। दोबारा सपा की सरकार बनी तो कानपुर की मेट्रो उन्नाव को भी जोड़ेगी। इसके साथ ही कानपुर का मेडिकल कॉलेज जोकि काफी पुराना है उसे वल्र्ड क्लास बनाने का काम समाजवादी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि कानपुर को विकास के लिए जितना पैसा समाजवादियों ने दिया उतना किसी ने नहीं दिया है.हम काम करने वाले हैं कानपुर को हर सुविधा देंगे। एलीवेटेड रोड देंगे।

बच कर रहना
अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने जब से 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही है। तब से उनकी बिजली गुल हो गई है। उन्होंने कहा कि यह बिजली घाटमपुर में बन रहे सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट और पनकी के पॉवर प्लांट से दी जाएगी। अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस से भी बच कर रहने के लिए कहा। साथ ही बसपा का नाम न लेते हुए इशारा किया कि एक और पार्टी है वो किसी से भी मिल सकती है उससे भी बच कर रहना।

Posted By: Inextlive