राज्य कर विभाग की चार टीमों ने ट्यूजडे को कानपुर सेंट्रल पर दिल्ली से आई कालिन्दी एक्सप्रेस पर छापा मारा.


कानपुर (ब्यूरो)। राज्य कर विभाग की चार टीमों ने ट्यूजडे को कानपुर सेंट्रल पर दिल्ली से आई कालिन्दी एक्सप्रेस पर छापा मारा। टीमों ने बिना कर चुकाए लाए गए विभिन्न सामग्री के 85 नग को अपने कब्जे में लिया और उन्हें लखनपुर स्थित कार्यालय ले गए। इनमें रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रानिक सामान व रैपर हैं। इनकी गिनती के बाद टैक्स और जुर्माना लगाया जाएगा। लगेज कोच में चोरी का माल
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ट्यूजडे की सुबह 9.35 पर आने वाली कालिन्दी एक्सप्रेस के लगेज कोच में कर चोरी का माल लाया जा रहा है। अपर आयुक्त जीएस बौनाल, यूएस दुबे, ब्रजेश कुमार मिश्रा और महेन्द्र विक्रम ङ्क्षसह ने तुरंत ही सभी अधिकारियों को बुलाकर चार टीमें बनाईं और इनका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त मुकेश पांडेय को देकर छापा मारने के लिए रवाना किया। ट्रेन के स्टेशन पर आने के कुछ मिनट पहले ही टीमें प्लेटफार्म पर पहुंच गईं और ट्रेन के रुकते ही लगेज कोच को घेर लिया। तीन घंटे चली कार्रवाई में एक-एक नग के कागजों की जांच की गई। इसमें 85 नग बिना कागजात के मिले। इस पर अधिकारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

Posted By: Inextlive