जीआरपी ने दो शातिर चोरों को दबोचा
कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेन में विदेशी बन पहले पैसेंजर्स से दोस्ती फिर मौका लगते ही उसका लगेज चोरी कर रफूचक्कर होने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी ने दबोच लिया। इनके पास से बहरीन की मुद्रा, पासपोर्ट, आधार कार्ड, चोरी किए गए जेवरात व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर टीमें लगाई गई हैं।
उन्नाव निवासी है आरोपी
सेंट्रल स्टेशन जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी ङ्क्षसह के साथ संयुक्त अभियान में उन्नाव हसनगंज निवासी विकास गौतम को पकड़ा गया। इसके पास से बहरीन के 100-100 के दो सिक्के, दो पासपोर्ट, 3000 नकद, एक वीजा, फर्जी आधार कार्ड, बहरीन का पहचान पत्र, पीडि़ता के पति का मेडिकल प्रपत्र व दवाइयां, एक बैग, पैंट-शर्ट बरामद हुआ। आरोपी ने अपने ही गोरखपुर के दोस्त को लूटा था। वह भी बहरीन में काम करता था।
सीसीटीवी में हुए थे कैद
बीते महीने दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ इलाज करा कर लौटते समय सेंट्रल पर सामान चोरी कर लिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसी आधार पर जीआरपी एसआई अब्बास हैदर, सर्विलांस सेल के केसरी यादव समेत टीम ने गिरफ्तार किया। वहीं, कर्नलगंज निवासी मो.नदीम को जीआरपी ने पकड़ा है। उसके पास से जेवरात, मोबाइल फोन व आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैनकार्ड आदि बरामद हुए। दोनों ने कई घटनाएं स्वीकारी हैं।