काकादेव में कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी किसी युवती से एक तरफा प्यार करता था. दोनों अक्सर बात करते थे. कुछ दिन पहले जब उसने अपने प्यार का इजहार किया तो लडक़ी ने बातचीत बंद कर दी. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था. 37 साल के प्रदीप सिंह सेंगर की घर में ही परचून की दुकान है.


कानपुर (ब्यूरो)। काकादेव में कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी किसी युवती से एक तरफा प्यार करता था। दोनों अक्सर बात करते थे। कुछ दिन पहले जब उसने अपने प्यार का इजहार किया तो लडक़ी ने बातचीत बंद कर दी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था। 37 साल के प्रदीप सिंह सेंगर की घर में ही परचून की दुकान है। परिवार में मां सुधा और एयरफोर्स कर्मी भाई पिंटू सेंगर है। पिता की मौत के बाद प्रदीप दुकान पर ही बैठने लगा था।

डिप्रेशन में थाशुक्रवार सुबह जब सुधा बेटे के कमरे में पहुंची तो उसका शव दुपट्टïे के सहारे लटका मिला। परिजन उसे अस्पताल गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से प्रदीप डिस्टर्ब चल रहा था, वह डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने जान दे दी।

Posted By: Inextlive