ग्रीनपार्क मैदान को मिल सकती है दिल्ली टेस्ट की मेजबानी
KANPUR (9 Nov): कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान को इस साल एक और इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिल सकती है। दिल्ली में ख् से म् दिसंबर के बीच होने वाले इंडिया-श्रीलंका टेस्ट मैच को कानपुर शिफ्ट किए जाने की प्रबल संभावना है। दरअसल, देश की राजधानी इस समय स्मॉग की चपेट से बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में यहां मैच के आयोजन को लेकर खतरा पैदा हो गया है। इस मैच को शिफ्ट किए जाने की आशंका है और बीसीसीआई की ओर से यूपीसीए को मैच के आयोजन के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसके बाद यूपीसीए ने भी ग्रीनपार्क में तैयारियां तेज कर दी हैं। यहां नए प्लेयर्स पवेलियन के अलावा बाकी पवेलियन का काम तेज हो चुका है। गौरतलब है कि इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सिरीज क्म् नवंबर से शुरू हो रही है और दिल्ली में तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है।
राजधानी में फॉग की समस्या काफी विकराल हो चुकी है। यहां उन सभी एक्टिविटीज पर बंदिश लगाई जा रही है, जिससे वायु प्रदूषण का खतरा हो। बीसीसीआई भी इस बात से चिंतित है कि दिसंबर में होने वाले टेस्ट मैच तक अगर मौसम साफ न हुआ तो खिलाडि़यों को हेल्थ प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ेगी। इसीलिए उसने विकल्प के तौर पर ग्रीनपार्क को संकट की स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है।
हमारी तैयारियां चल रही हैं। अगर हमें आगामी टेस्ट मैच की मेजबानी मिलती है तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।-एसके अग्रवाल, डायरेक्टर यूपीसीए