- शहर के 11 सेंटर में ही 21 फीसदी लोगों को अब तक लग चुकी वैक्सीन, सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन ग्रीनपार्क में

-अब तक 70 हजार लोगो को ग्रीन पार्क में लगी वैक्सीन, शहर में सरकारी और प्राइवेट मिला कर कुल 116 वैक्सीनेशन सेंटर

KANPUR: वैक्सीन की किल्लत के बाद अब एक बार फिर से वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। शहर में 100 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है,लेकिन इनमें से कुछ ऐसे सेंटर भी हैं जहां हमेशा ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ रहती है। ऐसे सेंटर्स में ग्रीनपार्क का मेगा वैक्सीनेशन कैंप नंबर-1 हैं। जहां अब तक 70 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का वैक्सीनेशन सेंटर है।

10 सेंटर पर 2 लाख से ज्यादा

जीएसवीएम में 45 साल से ज्यादा उम्र के 22972 और 18 से 44 साल के 4054 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है। कोविन पोर्टल पर रोजाना अपडेट की जाने वाली जानकारी पर गौर करें तो शहर के 10 सेंटरों पर ही अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि शहर में सरकारी और प्राइवेट मिला कर कुल 116 सेंटर्स हैं। इन सेंटरों में क्लस्टर वैक्सीनेशन के सेंटर्स शामिल नहीं हैं।

ग्रीनपार्क में अब तक कुल वैक्सीनेशन-69,523 डोज

ग्रीनपार्क के अलावा टॉप टेन वैक्सीनेशन सेंटर-

1.जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज- 22,972डोज

2.सीएचसी कल्याणपुर-21,340 डोज

3.उर्सला-18,281 डोज

4.सीएचसी चौबेपुर-11,701 डोज

5.यूपीएचसी हरजेंदर नगर-11,289 डोज

6.यूपीएचसी नवाबगंज-10,831 डोज

7.सरस्वती विद्या मंदिर- 10,659 डोज

8.यूपीएचसी गुजैनी-10,129 डोज

9.सीएचसी बिधनू-9,790 डोज

10.बीएन भल्ला- 9,294 डोज

सिटी में कुल वैक्सीनेशन-

9.46 लाख- लोगों को लग चुकी वैक्सीन

7.91 लाख- को लगी फ‌र्स्ट डोज

1.55 लाख- को लगी सेकेंड डोज

5.44 लाख- पुरुषों को लगी वैक्सीन

4.01 लाख- महिलाओं को लगी वैक्सीन

221- थर्ड जेंडर को लगी वैक्सीन

4.22 लाख- 18-44 साल के लोगों को लगी वैक्सीन

2.95 लाख-45-60 साल के लोगों को लगी वैक्सीन

2.28 लाख- 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन

Posted By: Inextlive