थर्सडे से ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. वेडनसडे को मैच की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने मैच के दौरान स्टेंिडयम में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को सद्व्यवहार का पाठ पढ़ाया. ब्रीफिंग में साफ संदेश दिया गया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अपना व्यवहार अच्छा रखे लोग इंज्वॉय करने के लिए मैच देखने आते हैैं. उनके साथ सलीके से पेश आएं. ब्रीफिंग के बाद पुलिस को उनके प्वाइंट्स पर जाने के आदेश दिए गए. ग्रीनपार्क मैदान को 11 जोन में बांटा गया है.

कानपुर (ब्यूरो) इसमें एक इनर और आउटर कार्डन को तीन जोन 6,7,8 में बांटा गया है। ग्रीन पार्क के बाहर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और पार्किंग आदि की व्यवस्था को सही रखने के लिए जोन 9 और 10 में और खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थान होटल लैैंडमार्क को जोन नंबर 11 बनाया गया है। सभी जगह पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे और हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

बैटरी रिक्शा लगाए गए
मैच के लिए हर तरह की टिकट के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैैं। जहां से स्टेडियम के गेट तक जाने के लिए बैटरी रिक्शा लगाया गया है। इसके लिए 10 रुपये का टिकट भी तय किया गया है। वेडनसडे को पुलिस कमिश्नर ने बैटरी रिक्शा की सुविधा का उद्घाटन किया। पुलिस का सारा जोर मैच की सुरक्षा और वहां लगने वाले फूड स्टॉल के रेट पर है ताकि दर्शकों को कोई असुविधा न हो।

Posted By: Inextlive