ज़िंदगी के मज़े लेते थे पंचम- गुलज़ार
पंचम के क़रीबी मित्र और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके शायर गुलज़ार, बीबीसी से ख़ास मुलाकात में पंचम दा को उनके 72वें जन्मदिन पर याद करते हुए कहते हैं, "पंचम के संगीत में नवीनतम प्रयोग होते थे इसलिए आज भी उनका संगीत पुराना नहीं लगता."गुलज़ार के मुताबिक़, "पंचम के पास शास्त्रीय संगीत से लेकर वेस्टर्न संगीत का एक बड़ा संग्रह था."पंचम दा उर्फ़ आरडी बर्मन को याद करते हुए गुलज़ार कहते हैं "जब भी पंचम कोई नया यंत्र खरीदते थे तो मुझे बुलाकर उस वाद्य यंत्र की खासियत से वाक़िफ करवाते थे."किसी इंसान की शख़्सियत के कई पहलू होते हैं। और अगर वो शख़्सियत पंचम जैसी हो तो फिर क्या कहने। गुलज़ार कहते हैं कि आरडी बर्मन को फुटबाल का भी बहुत शौक था।
उन्होंने बताया कि पंचम बेहद मजाकिया थे और बहुत अच्छा खाना भी बनाते थे। गुलज़ार कहते हैं कि अक्सर पंचम और उनकी पत्नी गायिका आशा भोंसले में ये प्रतियोगिता होती थी की कौन ज़्यादा अच्छा खाना बनाता है।