डिज़्नी फ़िल्म का धमाकेदार कारोबार
फिल्म में वीडियो गेम के एक खलनायक की कहानी पेश की गई है जो नायक बनने की कोशिश करता है। फिल्म ने इसी समय पर रिलीज़ हुई डेंज़ल वॉशिंगटन की फिल्म 'फ्लाइट' से दोगुनी कमाई की है।
वहीं 1979 में ईरान के बंधक संकट पर आधारित बेन एफ्लेक की फिल्म 'आर्गो' एक करोड़ दो लाख डॉलर का कारोबार कर तीसरे नंबर पर है। सैंडी तूफान के बाद पहली बार इस सप्ताह सिनेमाघरों में भीड़ दिखाई दी।वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो के डेव हॉलिस के अनुसार तूफान प्रभावित इलाकों के सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ थी, जो स्कूलों के बंद होने के कारण भी बढ़ गई थी।समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए डेव हॉलिस ने कहा, ''एक तरह से रेक-इट राल्फ़ ने लोगों को उनके आसपास की घटनाओं से थोड़ी देर के लिए मुक्त कर दिया.''बेहतरीन फिल्मपिछले सप्ताह ही एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज़ ने रेक-इट राल्फ़ को अगले साल ऑस्कर के लिए चुनी जाने वाली 21 बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल किया है।
इसके अलावा जिन फिल्मों ने अच्छा व्यवसाय किया है उनमें 'ब्रेव़' और 'फ्रैंकेनविनी' शामिल हैं। रसेल क्रो की फिल्म 'द आयरन फिस्ट' को इस सप्ताह व्यवसाय के आधार पर चौथा स्थान मिला है।
लिएम नीसन की ऐक्शन फिल्म 'टेकन-टू' पांचवे और टॉम हैंक्स एवं हैले बेरी अभिनित 'क्लाउड एट्लस' छठे स्थान पर रही। टॉपटेन की सूची में अन्य फिल्में 'साइलेंट हिल रिविलेशन' को भी शामिल किया गया है।इसके अलावा डैनियल क्रेग अभिनीत जेम्स बॉन्ड-007 सीरिज़ की फिल्म 'स्काई फॉल' ने दूसरे सप्ताह भी काफी अच्छा बिज़नेस किया है। फिल्म ने सिर्फ विदेशों में हुई टिकट बिक्री से तक़रीबन 15.6 करोड़ डॉलर की कमाई की है। डैनियल क्रेग और ज़ेवियर बार्डेम अभिनीत जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म आगामी 9 नवंबर को अमरीका और कनाडा में रिलीज़ होगी।