दीपावली पर हुई जबरदस्त आतिशबाजी और मौसम में बदलाव के साथ खराब हुई शहर की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है. शहर में पॉल्यूशन का लेवल कई गुना बढ़ चुका है. गाडिय़ों से निकलता धुआं सड़कों से उड़ती धूल के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है. इन हालात पर नियंत्रण के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रैप लागू किया है. साथ ही अफसरों की छुट्टियों को कैंसिल कर टीमें दौड़ाई गई हैं. ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में स्थितियों का आंकलन करके रिपोर्ट देंगी. जिसके आधार पर शासन वर्क प्लान तैयार करेगा.

कानपुर (ब्यूरो) शहर का पॉल्यूशन लेवल लगातार वेरी पुअर लेवल पर बना हुआ है। जिससे सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा मुसीबत हो रही है। सोमवार को दिन में शहर का एक्यूआई(एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) 303 तक पहुंच गया। वहीं, शाम छह बजे तक सबसे ज्यादा 358 एक्यूआई नेहरू नगर सेंटर में दर्ज किया गया है.किदवई नगर में यह 284 तक पहुंच गया। पॉल्यूशन की समस्या सुबह और शाम ज्यादा गंभीर हो जाती है। क्योंकि धुंध गिरती है और धूल के महीन कण (पीएम-2.5) वातावरण में ही रहते हैं और शरीर के अंदर जाकर फेफड़ों को प्रभावित करते हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया पर निगाह
वहीं, दूसरी तरफ से इस मुसीबत को जलता हुआ कूड़ा और बढ़ा रहा है। इसकी वजह से कार्बन, सल्फर डाई आक्साइड भी परेशानी का सबब बना है। कार्बन का स्तर खराब स्थिति में पहुंच रहा है। इस संबंध में पर्यावरण निदेशालय के निदेशक आशीष तिवारी ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अफसरों को इंडस्ट्रियल एरिया में विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छठ के बाद अब फैक्ट्रियों में तेजी से काम होगा लिहाजा वहां लगातार पॉल्यूशन का आकलन करते रहे और उसी अनुरूप कंट्रोल की व्यवस्था कराई जाए।

कैसी रही शहर की हवा
जगह-- ----एक्यूआई
नेहरू नगर 358
एनएसआई कल्याणपुर 267
एफटीआई किदवई नगर 284

एक्यूआई के मानक
लेवल-- स्थिति
51-100 संतोषजनक
101-200 मॉडरेट
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-500 गंभीर

क्या बोले जिम्मेदार
नगर निगम, जिला प्रशासन, केडीए के साथ मिलकर पॉल्यूशन कंट्रोल करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पॉल्यूशन को लेकर टीमों को निगरानी के लिए लगाया गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पॉल्यूशन पर अंकुश लगाया जाएगा।
अमित मिश्र, रीजनल अफसर, यूपीपीसीबी

Posted By: Inextlive