गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप करने का कवायद लगभग चार सालों से चल रही है. यहीं कारण है कि चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन की बजाए गोविंदपुरी स्टेशन मे स्टॉपेज दिया जा रहा है. जिससे बीते एक वर्ष में दोगुना पैसेंजर लोड हो गया है. लिहाजा स्टेशन में नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जोकि अप्रैल तक बन जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो)। गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप करने का कवायद लगभग चार सालों से चल रही है। यहीं कारण है कि चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन की बजाए गोविंदपुरी स्टेशन मे स्टॉपेज दिया जा रहा है। जिससे बीते एक वर्ष में दोगुना पैसेंजर लोड हो गया है। लिहाजा स्टेशन में नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जोकि अप्रैल तक बन जाएगा। नई बिल्डिंग में पैसेंजर्स को रिटायरिंग रूम, फूड प्लाजा, क्लॉक रूम, रेलवे मेल सर्विस &आरएमएस&य समेत विभिन्न नई सुविधाएं भी गोविंदपुरी स्टेशन में मुहैया होने लगेगी।

अप्रैल तक हो जाएगी कंपलीट
एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन में वर्तमान में एक मंजिल बिल्डिंग ही है। गोविंदपुरी, पनकी व अनवरगंज स्टेशन को अमृत योजना के तहत रीडेवलपमेंट किया जाना है। गोविंदपुरी व पनकी में बिल्डिंग निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। गोविंदपुरी स्टेशन में दोमंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम अप्रैल तक खत्म करने का टारगेट कंपनी को दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मई, जून में रेल पैसेंजर्स को विभिन्न नई सुविधाएं मिलने लगेंगी।

एनसीआर का एकलौता महिला स्टेशन
गोविंदपुरी स्टेशन एनसीआर रीजन का एकलौता महिला रेलवे स्टेशन है। जहां स्टेशन सुपरीटेंडेंट से लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ, रिजर्वेशन बुकिंग क्लर्क के साथ आरपीएफ की सुरक्ष कर्मी भी महिला तैनात की गई है। 2019 में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गोविंदपुरी स्टेशन को महिला स्टेशन घोषित किया गया था। जोकि एनसीआर रीजन का एकलौता स्टेशन है।

पार्सल सर्विस के लिए सेंट्रल नहीं जाना पड़ेगा
गोविंदपुरी स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में स्टेशन पर रेलवे मेल सर्विस यानी पार्सल सेवा भी शुरू होगी। होना है। स्टेशन में बन रही नई बिल्डिंग में इसका शुभारंभ किया जाएगा। जिसके बाद साउथ सिटी में रहने वाले लाखों लोगों को रेलवे पार्सल सर्विस का लाभ उठाने के लिए सेंट्रल स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वह गोविंदपुरी स्टेशन से भी देश के किसी भी प्रदेश व सिटी के लिए लगेज बुक कर सकेगा। वर्तमान में इस सेवा के लिए पैसेंजर को सेंट्रल स्टेशन जाना पड़ता है।

15 हजार से अधिक पैसेंजर्स डेली
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक साल पहले तक गोविंदपुरी स्टेशन पर लोकल पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज होता था। एक साल से गोविंदपुरी स्टेशन पर दिल्ली-हावड़ा रूट की स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जाने लगा। जोकि सेंट्रल स्टेशन की बजाए गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकती हैं। यह ट्रेन जूही यार्ड, चंदारी होते हुए सीधे प्रयागराज निकल जाती है। सुपरफास्ट ट्रेनों का गोविंदपुरी में स्टॉपेज न होने तक स्टेशन में डेली छह से सात हजार पैसेंजर्स का आवागमन था। जोकि वर्तमान में 15 हजार के आसपास पहुंच गया है।

Posted By: Inextlive