गोविन्द नगर रोड पर लगने वाले जाम की समस्या हल करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है. 15 मीटर चौड़े और 2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर को बनाने पर लगभग 321 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है. यह फ्लाईओवर गोङ्क्षवदपुरी पुल से चावला मार्केट नंदलाल चौराहा दीप तिराहा के आगे तक प्रपोज किया है. इससे चावला मार्केट व नंदलाल चौराहा पर लगने वाले जाम में लोग नहीं फंसेंगे.


कानपुर (ब्यूरो) गोङ्क्षवदपुरी ब्रिज के पैरलल नया ब्रिज बन गया, लेकिन नंदलाल व चावला मार्केट चौराहा पर जाम की समस्या बरकरार है। इसकी वजह से गोविन्द नगर रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में एंबुलेंस तक फंस जाती है। जिन्हें जाम से बचकर निकलने का रास्ता नहीं मिलता है। सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की गई। जिससे कर्रही, जरौली बर्रा विश्व बैंक, दामोदर नगर, केशव नगर, नौबस्ता आदि इलाकों से फजलगंज आने-जाने वाले फ्लाईओवर से आ-जा सके। उन्हें गोविन्द नगर रोड से न गुजरना पड़े। इससे गोविन्द नगर रोड पर ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा और जाम से छुटकारा मिल जाएगा।मांगी गई थी डीपीआर
शासन से आए निर्देश के बाद यूपी स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के ऑफिसर्स को डीपीआर बनाकर भेजने को कहा गया था। ब्रिज कार्पोरेशन के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कर कानपुर रीजन के जीएम मिथिलेश को डीपीआर भेज दी है।

Posted By: Inextlive