सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए एक प्रोग्राम किया गया. इसमें गवर्नर ने आंगनबाड़ी कायकत्रियों को सामग्री वितरित की. उन्होंने कहा कि बच्चों को मां की तरह प्यार दें और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने का प्रयास करें. बच्चों को दी गई सामग्री में कई उद्योगपति ने सहयोग किया. गवर्नर ने इन उद्योगपतियों को सम्मानित किया. इससे पहले गवर्नर ने कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास सतीश मंत्री नीलिमा कटियार वीसी विनय कुमार पाठक और जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.


कानपुर (ब्यूरो) गवर्नर ने आंगनवाड़ी गोद लेने वाले संस्थानों को प्रमाण पत्र एवं समूह चित्र देखकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्तारुल अमीन, केके दुबे, अशरफ रिजवान, एसके बाजपेयी , लाडली प्रसाद, हरेंद्र मरजानी, जय हेमरजानी, उमंग अग्रवाल, मनोज बंका, जावेद इकबाल, शशिकांत वर्मा, बलराम नरूला, आरके जालान, कामरान रहमान, राजेश धूपर, सुदीप गोयनका, अरुण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, कमल कटारिया, अनुराग लोहिया, विनोद कुमार, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, कानपुर, एसपी यादव सहायक आयुक्त उद्योग।

इन्हें सामग्री वितरित की गईगवर्नर ने रेखा (चौबेपुर), प्रमिला (चौबेपुर), सोनी देवी (पतारा), रानी देवी (पतारा), उमा देवी (शिवराजपुर), रेखा देवी (शिवराजपुर), बबीता वर्मा (सरसौल), कुसुमलता (बिधनू), सावित्री देवी (बिधनू), ममता देवी (कल्याणपुर), सरोजिनी (कल्याणपुर) को सामग्री वितरित की।

Posted By: Inextlive