कॉम्पटेटिव एग्जाम में सरकार बनेगी सारथी
-सीएम अभ्युदय योजना के तहत कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार
- डायरेक्टर एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 15 फरवरी को सीएम योगी योजना का शुभारंभ करेंगे KANPUR: निर्धन बच्चों को अब कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में तैयारी करने के लिए कोचिंग की फीस आड़े नहीं आएगी। यूपी गवर्नमेंट इसका पूरा खर्च उठाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की व्यवस्था की बच्चों के लिए की जाएगी। सैटरडे को मर्चेट चैंबर हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को लेकर वर्कशॉप हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूपी प्रशासन व प्रबंधन अकादमी के डायरेक्टर एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 15 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना की वेबसाइट पर 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। डायरेक्टर ने कहा कि इस योजना गरीब व निर्धन बच्चों का आगे आने का मौका मिलेगा। टैलेंट को मिलेगा मुकामकार्यक्रम में कमिश्नर डा। राज शेखर ने कहा कि निर्बल आय वर्ग के परिवार के बच्चों में प्रतिभा होने के बावजूद फीस की कमी से वे कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी नहीं कर पाते हैं। इस योजना के तहत कोचिंग में उन्हें तैयारी कराने के साथ ही उन्हें स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के टीचर्स व प्रोफेसर भी नोट्स या स्टडी मैटेरियल के साथ लेक्चर दे सकते हैं। इसके अलावा कोचिंग के संचालन के लिए मंडल लेवल पर कमेटी भी बनाई गई है। एसएसपी डा। प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि योजना निर्धन बच्चों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाली है।
इन एग्जाम्स की कर सकेंगे तैयारी - सिविल सर्विसेज - जेईई मेंस - लोक सेवा आयोग - नीट - एनडीए - सीडीएस - बैंकिंग - एसएससी - बीएड - टीईटी समेत अन्य। स्टूडेंट यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन abhyuday.up.gov.in