आज शहर में सरकार, पुलिस प्रशासन तैयार
कानपुर (ब्यूरो) सीएम के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सोमवार को एक होटल में बैठक की गई। ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफिंग की गई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि ड्यूटी ठीक तरह से समझ लें और समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि समय से पहले एक बार अपने ड्यूटी स्थान का निरीक्षण अवश्य कर लें। डीएम विशाख जी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों एवं कार्यकर्ताओं के लिए जनसभा स्थल पर प्रवेश एवं निकास के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
एक दिन पहले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए। जनसभा स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे और हाई रेज्योल्यूशन के पीटी जेड कैमरे लगाए गए हैं। आसपास की ऊंची इमारतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस युवामित्र व एलआईयू की टीम के साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों से जनसभा स्थल की सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा।
इस तरह से रहेगा डायवर्जन
-सचान चौराहा से कोई भी वाहन रेलवे ग्राउण्ड (दीप टाकीज तिराहा) तरफ नहीं जायेगा। ये यातायात सचान चौराहा से बायें मुडक़र शास्त्री चौक होते हुए जा सकेगा।
-दीप तिराहा से कोई भी वाहन पराग डेयरी की ओर नहीं जायेगा। ये यातायात दीप तिराहा से बांए मुडक़र थाना किदवई नगर होते हुये जा सकेगा।
-डबल पेट्रोल पम्प की तरफ से कोई भी वाहन जागरण तिराहा की तरफ नही जा सकेगा। ये ट्रैफिक गौशाला होते हुये अपने-अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
इस तरह होगी पार्किंग व्यवस्था
- रामादेवी चौराहा की तरफ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन को यशोदानगर से दाहिने मुडक़र वृन्दावन लॉन से लेकर पुरानी मौरंग मंडी चौराहा तक रोड के दोनो तरफ पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।
- भौती/बर्रा की तरफ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन को सचान चौराहा से दाहिने मुडक़र बीजेपी पार्टी कार्यालय तक रोड के दोनों तरफ पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।
-कल्यानपुर/रावतपुर/गोविन्द नगर की तरफ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन को दीप तिराहे से बाये मुडक़र बरा देवी दक्षिणी द्वार से मुडक़र बीएसएनएल ऑफिस से अमन पैराडाइस तक पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।
- टाटमिल/किदवई नगर की तरफ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन को बरगदिया तिराहा से लेकर डबल पैट्रोल तक रोड के दोनो तरफ पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे।