सीरो सर्वे बताएगा कोरोना की हकीकत
- सिटी में कोरोना के बढ़ते मामलों में को देखते हुए शासन कराएगा सीरो सर्वे, आने वाले दिनों में कोरोना के असर की होगी पड़ताल
- केजीएमयू के गाइडेंस में कराया जाएगा सर्वे, पता लगाया जाएगा अभी कितने लोगों में वायरस के संक्रमण की हो सकती है संभावनाKANPUR: : सिटी में कोरोना वायरस के संक्रमण का स्तर क्या है और आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार क्या रहेगी। सिटी की कितने प्रतिशत आबादी इसकी चपेट में आएगी। यह जानने के लिए अब शासन सीरो सर्वे करेगा। यूपी के जिन 11 सिटी में यह सर्वे होगा उसमें कानपुर भी शामिल है। इस सर्वे के जरिए सिटी में वायरस के कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति का पता चलेगा। साथ ही वायरस को लेकर लोगों में हार्ड इम्यूनिटी डेवलप हुई या नहीं इसकी भी पड़ताल होगी। हेल्थ डिपार्टमेंट इस सर्वे को कानपुर में कराने के लिए केजीएमयू की मदद करेगा। जिसके आधार पर वायरस से लड़ने की रणनीति भी तय होगी। अगले हफ्ते से इस सर्वे पर काम शुरू हो जाएगा।
दो हजार से ज्यादा सैंपलयूपी में होने वाले सीरो सर्वे में कुल 20 हजार सैंपल्स लिए जाएंगे। इस लिहाज से कानपुर में इस सर्वे के तहत दो हजार से ज्यादा लोगों की जांच होगी। जिसके बाद सैंपल्स के रिजल्ट्स को एनालाइज करके सर्वे की रिपोर्टिग होगी। वायरस स्पे्रड का असर कितना है और आगे चल कर यह कितना बढ़ सकता है इसका अंदाजा भी इस सर्वे से हो जाएगा। इसी के आधार पर अगर आने वाले दिनों में कोई वैक्सीन तैयार होती है तो कहां इसका इस्तेमाल पहले किया जा सकता है यह तय करने में ाी आसानी होगी। सर्वे में हर एज गु्रप और हर इकोनामिक स्टेटस वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इस तरह के सर्वे हो चुके हैं। जिससे वायरस स्प्रेड की स्थिति का पता चला है।
कैसे होता है सीरो सर्वे - इसमें शहर में एक निश्चित संख्या में अलग अलग एरियाज में लोगों के सैंपल लेकर जांचे की जाती है - कोरोना की जांच के साथ हेपेटाइटिस बी और सी का संक्रमण है या नहीं यह भी पता किया जाएगा - कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी डेवलप हुई या नहीं इसके लिए खून का सैंपल लेकर भी जांच की जाएगी। सीरो सर्वे से क्या पता चलेगा - सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार क्या है अभी तक कितने प्रतिशत आबादी इसकी चपेट में आ चुकी है। - वायरस को लेकर कोई हार्ड इम्यूनिटी या एंटीबॉडी डेवलप हुई या नहीं- वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हुआ है या नहीं, कितने प्रतिशत आबादी के वायरस की चपेट में आने की संभावना
------------------------ '' जिन शहरों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा हैं उनमें सीरो सर्वे कराने का शासन ने फैसला किया है। कानपुर मे भंी यह सर्वे होगा। जिसके जरिए कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाया जाएगा। साथ ही एंटीबाडी डेवलप हुई या नहीं इसकी भी जांच होगी.'' - डॉ.आरपी यादव, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ