जमीन पर कब्जा करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर थर्सडे को तारीख दे दी गई. वहीं एमपीएमएलए लोअर कोर्ट में भी विचाराधीन रंगदारी और फर्जी आधार कार्ड से यात्रा मामले में तारीख मिल गई. जाजमऊ निवासी विमल कुमार ने सपा विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था.


कानपुर (ब्यूरो) विधायक इरफान पर आरोप है कि उन्होंने 350 वर्ग मीटर जमीन का एग्रीमेंट कराया और एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस मामले में सपा विधायक की जमानत अर्जी पर डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन के कोर्ट में सुनवाई होनी थी। वकीलों की हड़ताल के चलते बचाव पक्ष की ओर से वकील नहीं पहुंचे जिसके चलते 11 अप्रैल की तारीख दी गई है। वहीं विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट में विचाराधीन रंगदारी और फर्जी आधार से यात्रा मामले में सुनवाई होनी थी। एडवोकेट रवींद्र वर्मा और गौरव दीक्षित ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में 20 मार्च की डेट दी गई है। फर्जी आधार मामले में नूरी शौकत, अशरफ और इशरत के डिस्चार्ज अप्लीकेशन पर सुनवाई होनी थी।

Posted By: Inextlive